Diary / Calendar 2023 Diary/Calendar 2023

आयुष ग्राम

भारत सरकार की राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अंतर्गत म.प्र. शासन के आयुष विभाग द्वारा चयनित 75 ग्रामों में आयुष ग्राम की स्थापना की गई। इस योजना का उद्देश्य आयुष चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से ग्रामीण जन के स्वास्थ्य को उत्तम बनाये रखना है। इस योजना के निम्न कार्य किये जा रहें हैः-

  • स्वास्थ्य स्तर का रिकार्डः-
    • प्रत्येक आयुष ग्राम की समस्त जनसंख्या का स्वास्थ्य पत्रक तैयार कराया गया है। आयुष चिकित्सकों के दल द्वारा इन ग्रामों के 37 हजार परिवारों  के 1 लाख 60 हजार व्यक्तियों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण कर सर्वे के रिकार्ड का डाटाबेस साॅफ्टवेयर में दर्ज किया गया।
    • इसके विश्लेषण के आधार पर ग्राम की स्वास्थ्य स्तर की रिपोर्ट तैयार कर ग्राम की स्वास्थ्य संबंधी भविष्य की कार्य योजना (स्वास्थ्य शिविर, औषधि वितरण) निर्धारित की जा रही है। प्रत्येक आयुष ग्राम को कुपोषण, रक्तचाप एवं मलेरिया मुक्त बनाना भी प्रमुख उद्देश्य है। इसके साथ ही गर्भवती महिला एवं शिशु देखभाल संबंधी जागरूकता प्रदान की जा रही है।
  • स्वास्थ्य योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया।:-  कुपोषण अभियान, एनिमिया, परिवार कल्याण एवं टीकाकरण आदि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में सहयोग प्रदान किया गया।
  • योग एवं जागरूकता शिविर का आयोजनः-  205 योग शिविरों में लगभग 40 हजार ग्रामीणजनों ने भाग लिया एवं आयुष चिकित्सा पद्धतियों में वर्णित आहार आदतों तथा जीवन शैलियों, एवं मौसमी बीमारियों और उनकी रोकथाम आदि के प्रति जागरूक किया गया।
  • चिकित्सा शिविरों द्वारा लगभग 43 हजार ग्रामीण लाभान्वित हुये। 
  • आयुष ग्रामों एवं औषधालयों में जन सामान्य के लियेे उपयोगी औषधीय पौधों आवला, गिलोय, सहजन आदि रोपण कर औषधीय हर्बल गार्डन  विकसित किये जा रहे हैं।
क्र. जिला आयुष ग्राम का नाम
1 मुरैना कुम्हेरी
2 कमतरी
3 धनेला
4 रिठोराकलां
5 भिण्ड कनावर
6 मानहड़
7 मछन्द
8 सर्वा
9 ग्वालियर बंधौली
10 घाटीगांव
11 पनिहार
12 अकबई बड़ी
13 दतिया बसई
14 शिवपुरी सिरसौद
15 गुना रेहपुरा 
16 सागर बरोदिया नौनागिर
17 झिला
18 मोहाली
19 टीकमगढ़ कुण्डेश्वर
20 कुड़ीला
21 पन्ना बृजपुर
22 सतना पहाड़ी
23 रामगढ़
24 रीवा पटेहरा
25 गुुढ़
26 बरा
27 सुरसा
28 टीकर
29 महसांव
30 सीधी पड़खुड़ी
31 अनूपपुर धुरवासिन
32 उमरिया चेचरिया
33 कटनी रैपुरा
34 बालाघाट कारंजा (लांजी)
35 लिंगा
36 मोहझरी
37 चिल्लौद
38 सिवनी बुखारी
39 बर्रा
40 नरसिंहपुर कठौतिया
41 झामर
42 हरदा छिंदगांव
43 मसन
44 होशंगाबाद रामपुर
45 रायसेन सालेरा
46 सीहोर सरदारनगर
47 ढोबी
48 बाॅया
49  शाजापुर गुलाना
50 खण्डवा सुन्दरदेव
51 बड़वानी  गंधावल
52 धार काछी बड़ोदा
53 इन्दौर अजनौद
54 सेमलिया चाउु
55 बडगौंदा
56 रंगवासा
57 माचल
58 गवली पलासिया
59 नीमच जनकपुर
60 उज्जैन पिपलोदा द्वारकाधीश
61 जहांगीरपुर
62 मुंजाखेड़ी
63 करोहन
64 खरगौन बड़वेल
65 जबलपुर सिगौंद
66 इन्द्राना
67 बोरिया
68 सुकरी मंगेली
69 भोपाल कालापानी
70 सुखीसेवनिया
71 मुगालियाछाप
72 बड़खेड़ानाथू
73 सिंकन्दराबाद
74 रातीबढ
75 बंगरासिया

अंतिम अद्यतन: 21-01-2025

कुल आगंतुक: 3618522