Diary / Calendar 2023 Diary/Calendar 2023

योजनाएं

केन्द्र प्रवर्तित योजनाऐं

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन.एच.एम.)

भारत सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजनांतर्गत पूर्व में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन आयुष चिकित्सा पद्धति को मुख्यधारा में लाने हेतु सम्मिलित किया गया। म.प्र. में इस योजनांतर्गत लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सिविल अस्पतालों में संविदा पर 526 आयुष चिकित्सा अधिकारियों एवं फार्मासिस्ट कार्यरत है। 

 

राष्ट्रीय आयुष मिशन  

आयुष विभाग अंतर्गत भारत सरकार की राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तर पर राज्य आयुष मिशन सोसायटी का गठन    किया गया है। सोसाइटी के कार्यकारी निकाय एवं शासी निकाय राष्ट्रीय आयुष मिशन का प्रस्ताव भारत सरकार की योजना अनुसार तैयार कर SAAP प्राप्त भारत सरकार को प्रेषित किया जाकर स्वीकृति अनुसार क्रियान्वयन कराया जाता है।

राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत योजनाएं -

  • सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए आयुष औषधियाॅ/सहायता
  • आयुष चिकित्सालयों का उन्नयन एवं आवश्यक औषधियों के लिए सहायता
  • आयुष औषधालयों का उन्नयन एवं आवश्यक औषधियों के लिये सहायता
  • 50 बिस्तरों वाले एकीकृत आयुष एवं स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य गतिविधियों का प्रचार-प्रसार
  • बी.सी.सी./आई.ई.सी.
  • आयुष ग्राम
  • योग वैलनेस का प्रारंभ करना।
  • आयुष शैक्षणिक संस्थाओं में विशिष्ट सुविधाओं का विस्तार करना।
  • आयुष औषधियों का गुणवत्ता नियंत्रण।
  • औषधियों की गुणवत्ता हेतु आयुष फार्मेसियों तथा औषधि परीक्षण प्रयोगशालाओं की क्षमता बढ़ाना।
  • आयुष हैल्थ एंड वैलनेस केन्द्रों की स्थापना, योग एवं पंचकर्म की सुविधा उपलब्ध कराना।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस:-

मध्यप्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हेतु स्कूल शिक्षा विभाग को नोडल अधिकारी बनाया जाकर आयोजन किया जाता है। भोपाल में मुख्य कार्यक्रम  का आयोजन किया जाता है तथा जिला मुख्यालयों पर भी सभी विभागों के  सहयोग से आयोजन किये जाते है। 

आयुष विभाग द्वारा प्रदेश में दिनांक 21 जून 2020 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  के अवसर पर कोरोना कोविड-19 आपदा के कारण आम जन को घर से  ही योग कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया।

अंतिम अद्यतन: 30-10-2024

कुल आगंतुक: 3229528