Diary / Calendar Diary/Calendar

विभागीय उद्देश्य

  • आयुष पद्धति से संबंधित विषयों पर कार्यवाही करना |
  • मानव संसाधन से संबंधित विषय जैसे की नियुक्ति ,पद-स्थापना इत्यादि की कार्यवाही |
  • आयुष दवाओं तथा दवा मानकों से संबंधित कार्यवाही |
  • आयुष शिक्षण संस्थानों में भर्तियों को विनियमित करना |
  • राज्य की योजनाओ को लागू करना - आयुष सेवाएं प्रदान करना ,आयुष स्वास्थ्य सेवा , शासकीय आयुष शिक्षण संस्थानों को नियंत्रित करना|
  • केंद्र प्रवर्तित योजनाओ को लागू करना -राष्ट्रीय आयुष मिशन | 
    • किफायती आयुष सेवाओं के द्वारा स्वास्थ्य सेवा का दायरा बढ़ाना ,आयुष अस्पतालों  तथा औषधालयों के उन्नयन द्वारा आयुष की विशेषताओं पर केंद्रित करते हुए |
    • जन स्वास्थ्य केंद्र ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और ज़िला अस्पतालों में आयुष सुविधाओं को सह-स्थापित करना |
    • ५० बिस्तरों के इंटीग्रेटेड आयुष अस्पतालों की स्थापना |
    • समग्र स्वास्थ्य सेवा हेतु आयुष पद्धतियों को बढ़ावा देना | 
    • आयुष को स्वास्थ्य सेवा के प्रत्येक स्तर पर स्थापित करना |
    • आयुष के द्वारा  निवारक और उपचारात्मक स्वास्थ्य सेवा पर केंद्रित करना |

अंतिम अद्यतन: 25-04-2024

कुल आगंतुक: 2803004